डीएम सविन बंसल ने जारी किया एक करोड़ रुपये का बजट
देहरादून।
देहरादून जिले में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले के 79 स्कूल भवन, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और छात्रों के लिए खतरा बने हुए हैं, उन्हें ध्वस्त किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जिले के कुल 104 स्कूलों का सर्वे कराया गया था। सर्वे में 79 स्कूल पूरी तरह जर्जर, 17 स्कूल आंशिक रूप से जर्जर, जबकि 8 स्कूल सुरक्षित पाए गए हैं। आंशिक रूप से जर्जर स्कूलों में सुरक्षा मानकों के अनुसार मरम्मत और प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाएंगे।
इन 79 जर्जर स्कूलों में से 63 स्कूलों में वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था पहले ही कर ली गई है, इसलिए इन्हें तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाएगा। शेष 16 स्कूलों में पहले वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ध्वस्तीकरण कार्य के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से सात दिनों के भीतर विस्तृत एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी जोखिमपूर्ण भवन में शिक्षण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन इस पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से पूरा करेगा, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।

