पुरोला डिग्री कॉलेज में नए विषयों के संचालन की उठी मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
पुरोला (उत्तरकाशी)। पुरोला डिग्री कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषयों के संचालन की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा छात्र–छात्राओं ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि कॉलेज में लंबे समय से स्नातक स्तर पर चित्रकला, संस्कृत, गृह विज्ञान, संगीत और भूगोल जैसे विषय संचालित नहीं हो रहे हैं। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान और गणित तथा कला संकाय में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र और इतिहास जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अभाव है। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र–छात्राओं का कहना है कि संबंधित विभागों द्वारा इन विषयों की आवश्यकता और औचित्य की जांच कर पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। विषयों के अभाव में क्षेत्र के लगभग 40 प्रतिशत छात्र–छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और उन्हें अन्य जिलों में जाकर अध्ययन करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शासन स्तर पर जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो जनप्रतिनिधि, अभिभावक और छात्र–छात्राएं आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन पर अभिभावक संघ अध्यक्ष गिरवीर सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेंद्र रावत, छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद सिंह, दिनेश चौहान सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।

