द्वाराहाट में लंबित समस्याओं पर हुई चर्चा
अल्मोड़ा । द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में रिस्कन घाटी संघर्ष समिति की एक बैठक पंचायत घर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरवंश सिंह बिष्ट ने की। इस दौरान क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
समिति अध्यक्ष हरवंश सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि रिस्कन नदी को नमामि गंगे योजना से जोड़ने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। वहीं, दीपेश्वर डैम और पैठानी नहर का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा हर घर जल जीवन मिशन का कार्य भी क्षेत्र में अधूरा है और इस योजना में हुई अनियमितताओं की जांच भी अब तक नहीं हो सकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि विभांडेश्वर बैराज के ऊपर वायर चेकडैम निर्माण की मांग को लेकर की गई कार्रवाई आज तक पूरी नहीं हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी है।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष जीवन सिंह, महासचिव नवीन कांडपाल, सचिव रमेश चंद्र पुजारी सहित महेश पंत, श्याम सिंह कुवार्बी, पवन तिवारी, जगदीश बुधानी, दीवान सिंह और भुवन आर्या समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

