धामी सरकार के बड़े फैसले रहे सुर्खियों में, यूसीसी से ऑपरेशन कालनेमि तक दिखा असर

देहरादून | 
साल 2025 उत्तराखंड की राजनीति और प्रशासन के लिहाज से कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के अनेक निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बने। खास तौर पर समान नागरिक संहिता (UCC), राष्ट्रीय खेलों का आयोजन और ऑपरेशन कालनेमि ने व्यापक सुर्खियां बटोरीं।

⚖️ समान नागरिक संहिता: ऐतिहासिक कदम

27 जनवरी 2025 को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की गई। इसके साथ ही उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बना, जिसने नागरिक कानूनों में समानता की दिशा में ठोस पहल की।

🏅 खेलों में उत्तराखंड की चमक

उत्तराखंड ने वर्ष 2025 में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया। राज्य ने 103 पदक जीतकर पदक तालिका में सातवां स्थान हासिल किया और खेल पटल पर अपनी मजबूत पहचान बनाई।

💼 निवेश और कृषि पर फोकस

  • ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (दिसंबर 2023) के 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से
    👉 दिसंबर 2025 तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश जमीन पर उतरा

  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए मिलेट मिशन, कीवी नीति और ड्रैगन फ्रूट खेती योजना शुरू की गई।

    • मिलेट मिशन के तहत 11 पर्वतीय जिलों के लिए 134.89 करोड़ रुपये की योजना।

    • कीवी नीति से 17,500 किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद।

🛑 ऑपरेशन कालनेमि: पाखंड और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई

धर्म और आस्था की आड़ में ठगी व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 10 जुलाई 2025 से ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया।

  • अब तक 724 मुकदमे, 511 गिरफ्तारियां

  • 19 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 10 को किया गया डिपोर्ट

📚 शिक्षा, संस्कृति और विकास के अन्य अहम फैसले

  • अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक लागू, मदरसों में उत्तराखंड बोर्ड का पाठ्यक्रम

  • 10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त

  • पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट

  • शहीद सैनिकों के आश्रितों की अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख

  • सभी 13 जिलों में आदर्श संस्कृत ग्राम

  • स्कूली पाठ्यक्रम में श्रीमद्भगवद गीता का अध्ययन

  • मेगा इंडस्ट्रियल एवं इन्वेस्टमेंट नीति-2025 मंजूर

  • सोनप्रयाग–केदारनाथ रोपवे परियोजना को केंद्रीय मंजूरी

🏥 स्वास्थ्य सेवाओं में नया कीर्तिमान

चारधाम यात्रा 2025 में 47 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

  • यात्रा मार्ग पर 49 स्थायी चिकित्सा इकाइयां सक्रिय

  • केदारनाथ धाम में 17 बेड का अस्पताल शुरू
    मुख्यमंत्री धामी ने इसे प्रशासनिक नहीं, बल्कि मानवीय सेवा की मिसाल बताया।

Leave a Reply