नए साल से पहले उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की संभावना, शीत दिवस का अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में नए साल से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 30 और 31 दिसंबर के साथ ही 1 और 2 जनवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं 29 दिसंबर को देहरादून सहित छह जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाया रह सकता है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे के कारण पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सूखी ठंड बढ़ेगी।

इसके अलावा 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे पूरे राज्य के तापमान में गिरावट आ सकती है।
3 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply