एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान कुख्यात विनय त्यागी की मौत
देहरादून। एम्स ऋषिकेश में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बीते तीन दिनों से ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन था। एम्स के पीआरओ श्रीलॉय मोहंती ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की है।
बुधवार को लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट पेशी के दौरान विनय त्यागी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस हमले में उसे सीने, हाथ और गले में गोली लगी थी, जबकि वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए थे। दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई थीं।
क्या है पूरा मामला
मेरठ निवासी विनय त्यागी धोखाधड़ी के एक मामले में रुड़की कारागार में बंद था। बुधवार दोपहर उसे लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस वाहन से लाया जा रहा था। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर फ्लाईओवर के पास जाम के दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल विनय त्यागी को पहले लक्सर सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के दूसरे दिन दोनों शूटरों को खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार कर लिया था। गैंगवार की आशंका को देखते हुए उन्हें रुड़की जेल के बजाय हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया।
मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा ने पूछताछ में बताया कि पैसों के लेनदेन के विवाद में उसने साथी अजय के साथ मिलकर विनय त्यागी पर हमला किया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी जेल जा चुके हैं।
पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

