पटोड़ी में तेंदुए का हमला, ग्रामीण गंभीर
अल्मोड़ा | बेतालघाट तहसील के शांत पहाड़ी गांव पटोड़ी में बृहस्पतिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुआ अचानक ग्रामीण पर टूट पड़ा। सुबह करीब 9:30 बजे हुई इस घटना में गांव के निवासी नवीन चंद्र, पुत्र बाला दत्त, तेंदुए के हमले का शिकार हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले की खबर फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचकिचाने लगे।
सूचना मिलते ही रानीखेत वन प्रभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसके सिर और शरीर पर तेंदुए के पंजों के गहरे घाव पाए और स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर करने की सलाह दी।
वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की टीमों को सतर्क कर दिया गया है। तेंदुए की गतिविधि लगातार बढ़ने के कारण प्रभावित क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है। क्यूआरटी टीम और बिल्लेख अनुभाग के कर्मचारी नियमित गश्त कर रहे हैं तथा कैमरा ट्रैप और ड्रोन की मदद से तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। विभाग का कहना है कि प्राथमिकता घायल ग्रामीण का पूर्ण उपचार सुनिश्चित करने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को मजबूत करने की है।
स्थानीय निवासियों से सावधानी बरतने और किसी भी तेंदुआ गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की गई है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है। विभाग का दावा है कि बेहतर निगरानी और गश्ती व्यवस्था के जरिए स्थिति पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

