यूएस नगर सेमीफाइनल में

राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नैनीताल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 12 ओवर के इस मुकाबले में टॉस जीतकर यूएस नगर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और नैनीताल की टीम को कड़ी चुनौती दी।

नैनीताल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बनाए, लेकिन ऊधमसिंह नगर के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर शुभम सिंह ने 35 रन की तेज और प्रभावी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद श्लोक रैकवार ने 45 रन की नाबाद पारी खेलते हुए केवल 8 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। उनके शानदार प्रदर्शन ने मैच को एकतरफा बना दिया।

मुकाबले के बाद आयोजकों और कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन की सराहना की और आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Reply