142 स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त
देहरादून।उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों के चयन परिणाम जारी कर दिए हैं, जिससे चिकित्सा शिक्षा विभाग को बड़ी मजबूती मिली है। चयनित विशेषज्ञ डॉक्टरों को अब प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी जाएगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर विभाग ने पहले 439 पद चयन बोर्ड को भेजे थे, जिसके बाद पूरी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर अंतिम परिणाम घोषित किए गए।
परिणामों के अनुसार विभिन्न संकायों में चयन इस प्रकार हुआ है—एनेस्थीसिया में 16, एनाटॉमी, पीडियाट्रिक्स और बायोकैमिस्ट्री में 7-7, ब्लड बैंक, रेडियोथेरेपी और डर्मेटोलॉजी में 3-3, कम्युनिटी मेडिसिन और पैथोलॉजी में 12-12, डेंटिस्ट्री में 2, इमरजेंसी एवं फॉरेंसिक मेडिसिन में 1-1, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन और फार्माकोलॉजी में 5-5, माइक्रोबायोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स में 9-9, गायनी में 8, ऑप्थैल्मोलॉजी में 4 तथा ईएनटी, साइकेट्री और फिजियोलॉजी में 6-6 असिस्टेंट प्रोफेसर चुने गए हैं।
इन 142 स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति से मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध कार्यों को नई गति मिलेगी। इससे न केवल छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षण वातावरण मिलेगा, बल्कि संबद्ध अस्पतालों में मरीजों को भी उन्नत चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकेंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती जल्द पूरी कर ली जाएगी, जिससे मेडिकल शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

