देहरादून में दुस्साहस: तेज रफ्तार एसयूवी ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
देहरादून । डालनवाला थाना क्षेत्र के आराघर टी-जंक्शन के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में वाहनों की जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मी तेज रफ्तार एसयूवी कार की चपेट में आ गए। हादसा रात करीब तीन बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो के पैर और एक का कूल्हा टूटने की जानकारी मिली है।
पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चालक की कार बेकाबू होकर सीधे पुलिसकर्मियों पर चढ़ गई।
यह कोई पहली घटना नहीं है — इससे पहले भी दून में लापरवाह और नियमों को तोड़ने वाले चालकों के कारण कई निर्दोषों की जान जा चुकी है। इसी साल 13 मार्च को होली से एक दिन पहले राजपुर रोड पर एक लग्जरी एसयूवी ने चार मजदूरों को कुचल दिया था, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एसएसपी अजय सिंह ने इस घटना को बेहद संवेदनशील बताते हुए सभी थानाध्यक्षों को ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई और नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग दून की सड़कों पर लगातार खतरा बनी हुई है। अब पुलिस के सामने यह बड़ी चुनौती है कि ऐसे दुस्साहसी चालकों को कैसे रोका जाए ताकि लोगों की जान सुरक्षित रह सके।