जानवर काटने के इरादे से घूम रहे छह लोग गिरफ्तार

गदरपुर (ऊधम सिंह नगर) से है, जहाँ पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में शामिल छह लोगों को दबोचा।

मुख्य बिंदु:

  • गदरपुर पुलिस की चेकिंग:
    • प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान की टीम ने 31 जुलाई की मध्यरात्रि काशीपुर रोड, सरदार नगर अंडरपास के पास चेकिंग की।
  • गिरफ्तारी:
    • यूपी (जनपद मुरादाबाद) के 6 लोग गिरफ्तार — तंजीम (32), इकबाल (42), अजीम (26), मोहम्मद सानू (25), जुनेद (23) और इकराम (30)।
    • यह लोग पिकअप वाहन में सवार थे।
  • बरामदगी:
    • तलाशी में छह चाकू बरामद।
  • पूछताछ में खुलासा:
    • सभी आरोपी कसाई का काम करते हैं।
    • इन्होंने स्वीकारा कि वे जानवर काटने के इरादे से आए थे
  • पुलिस कार्रवाई:
    • वाहन कब्जे में लिया गया।
    • आरोपियों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज।

 

Leave a Reply