भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, उत्तरकाशी समेत पांच जिलों में स्कूल बंद

 देहरादून |  उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार 6 अगस्त को भी राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की गंभीरता को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चमोली और उत्तरकाशी में बुधवार को सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 11 अगस्त तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। लोगों को विशेष सावधानी बरतने और नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी गई है।

हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर को पार करते हुए मंगलवार दोपहर 12 बजे 293.30 मीटर तक पहुंच गया था। हालांकि शाम तक जलस्तर घटकर 292.15 मीटर दर्ज किया गया। प्रशासन ने गंगा घाट खाली कराए और निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और अधिकारियों को आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply