मतदाताओं में दिखा उत्साह, 68 प्रतिशत मतदान, 28 जुलाई को दूसरा चरण

देहरादून। उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 68 प्रतिशत मतदान हुआ। कई बूथों पर देर रात तक मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। पहले चरण में कुल 63 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। शुरुआती दो घंटे मतदान धीमा रहा, लेकिन दोपहर होते-होते मतदान में तेजी आई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने भी अपने-अपने बूथों पर वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। मतदान प्रक्रिया में चुनाव कर्मियों, सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन सहित सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल रहा। पहले चरण में कुल 17,829 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।

घंटों के हिसाब से मतदान प्रतिशत:

  • सुबह 10 बजे तक: 11.72%
  • दोपहर 12 बजे तक: 27.00%
  • दोपहर 2 बजे तक: 41.87%
  • शाम 4 बजे तक: 55.00%
  • देर रात तक: 68.00%

जिलावार मतदान प्रतिशत:

  • उत्तरकाशी: 82.00%
  • देहरादून: 78.49%
  • यूएसनगर: 81.27%
  • नैनीताल: 70.43%
  • चंपावत: 65.59%
  • पिथौरागढ़: 64.00%
  • चमोली: 62.17%
  • बागेश्वर: 63.11%
  • टिहरी: 59.71%
  • पौड़ी: 59.50%
  • रुद्रप्रयाग: 57.31%
  • अल्मोड़ा: 59.11%

दूसरा चरण 28 जुलाई को
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव का दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा। इसमें प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान कराया जाएगा।

Leave a Reply