भारी बारिश का अलर्ट; मलबा आने से प्रदेश की 87 सड़कें बंद, आने वाले दिनों का जानें हाल

उत्तराखंड। उत्तराखंड  के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

बारिश के कारण प्रदेश में मलबा आने से कुल 87 सड़के बंद हो गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बंद सड़कों को खोलने का प्रयास जारी है। जिलावार स्थिति इस प्रकार है:

  • चमोली: 17 सड़कें
  • बागेश्वर: 9 सड़कें
  • अल्मोड़ा: 1 सड़क
  • चंपावत: 3 सड़कें
  • देहरादून: 5 सड़कें
  • नैनीताल: 7 सड़कें
  • पौड़ी: 6 सड़कें
  • पिथौरागढ़: 15 सड़कें
  • रुद्रप्रयाग: 4 सड़कें
  • टिहरी: 8 सड़कें
  • उत्तरकाशी: 12 सड़कें (1 राजमार्ग सहित)

देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज (10 जुलाई) के लिए बंद रखे गए हैं।

Leave a Reply