गढ़वाली फिल्म ‘बीरा’ के दृश्य ऋषिकेश में फिल्माए गए

देहरादून  ।   गढ़वाली फीचर फिल्म बीरा की शूटिंग ऋषिकेश और टिहरी जनपद के थत्यूड़ गांव में जारी है। सोमवार शाम फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग देहरादून रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास की गई। इस दृश्य में एक चोर नायक का बैग लेकर भागता है, जिसे नायक कुछ दूरी पर पकड़ लेता है।

फिल्म बीरा एक गढ़वाली युवती के संघर्षों की कहानी पर आधारित है। मुख्य भूमिका में प्रसिद्ध गढ़वाली अभिनेत्री शिवानी भंडारी हैं, जो ‘बीरा’ का किरदार निभा रही हैं। कहानी के अनुसार, बीरा की कम उम्र में शादी हो जाती है, लेकिन वह आगे पढ़ना चाहती है और अपने सपनों के लिए संघर्ष करती है।

फिल्म का निर्देशन देबू रावत और निर्माण धीरज सिंह द्वारा किया जा रहा है। बीरा को अक्तूबर 2025 में रिलीज़ किया जाएगा।

Leave a Reply