जूस विक्रेता को 7.79 करोड़ का आयकर नोटिस: साइबर टीम जुटा रही है साक्ष्य, कहीं ठगों का तो नहीं ये काम

अलीगढ़। दीवानी कचहरी में मौसमी के जूस का स्टॉल लगाने वाले सराय रहमान निवासी रईस के आधार-पैन कार्ड के दुरुपयोग से करोड़ों के कारोबार की जांच में साइबर टीम को शामिल किया है। पुलिस ने जूस विक्रेता की ओर से दर्ज मुकदमे में इस बात का अंदेशा जताया है कि कहीं ये किसी बड़े साइबर ठग गिरोह का काम तो नहीं। इसे लेकर साइबर टीम ने मोबाइल नंबरों से लेकर आधार-पैन कार्ड तक की पूरी डिटेल निकलवाई है। ताकि सच सामने आ सके।

सराय रहमान के रहने वाले रईस ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 19 मार्च को उसे आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ का नोटिस जारी किया, जो उसे 22 मार्च को मिला। मामले में जांच करने पर पता चला कि किसी खान ट्रेडर्स नामक जीएसटी पंजीकृत फर्म ने उसके आधार व पैन कार्ड का दुरुपयोग खुद अनुचित लाभ लेने के लिए साजिश के तहत विभागीय मिलीभगत से किया है। जिसके चलते उसे यह नोटिस दिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी तरह का एक मुकदमा चंडोस में भी दर्ज किया गया।

सिविल लाइंस में दर्ज मुकदमे में साइबर टीम की मदद ली जा रही है। जिसमें इस अंदेशे के तहत इस मुकदमे से संबंधित सभी मोबाइल नंबर, उसके दस्तावेजों की डिटेल निकलवाई गई है कि कहीं ये किसी साइबर ठग गिरोह का काम तो नहीं। जो साइबर ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए इस तरह का फर्जीवाड़ा कर जीएसटी व आयकर की चोरी कर रहा है। साथ में आयकर व जीएसटी से भी पूरी विवरणिका मांगी गई है।

दीवानी परिसर में जूस बेचने वाले रईस ने खुद को आयकर नोटिस के संबंध में दर्ज मुकदमे में साइबर टीम का सहयोग लिया जा रहा है। जिसमें पूरी डिटेल निकलवाई जा रही है। साथ में जीएसटी व आयकर टीम से भी विवरण मांगा गया है। तभी यह स्पष्ट होगा कि यह किसी ने ठगी की है या किसी साइबर ठग गिरोह का काम है।-अभय पांडेय, सीओ तृतीय

Leave a Reply