मप्र के रतलाम के पास यात्री ट्रेन में लगी भीषण आग, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक ट्रेन में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानी प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य शुरू किया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह आग रतलाम रेल मंडल के जेकोट स्टेशन पर लगी है। हालांकि अभी तक किसी के जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। जैसे ही आग लगने की जानकारी लोगों तक पहुंची तो लोग समय रहते बोगी से बाहर आ गए, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
जेकोट स्टेशन पर मेमू ट्रेन ट्रेन 09350 में भीषण आग लग गई। आग की लपटे और धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। आग ट्रेन के पीछे वाली बोगी में लगी थी। घटना के बाद रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं।