अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा का टैक्सी यूनियन से विवाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनकी बहन सीवी बूरा का टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से विवाद का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़े कई वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें स्वीटी बूरा टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से बहस करती, धक्का देती और धमकी देती नजर आ रही हैं।
टैक्सी यूनियन के कर्मचारी हिमांशु पांडे के अनुसार, यह घटना 26 जनवरी की है। हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो युवतियों ने शहर की एक मुख्य सड़क पर वाहन का शीशा खोलकर कूड़ा सड़क पर फेंक दिया। इस पर टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों ने उनसे कूड़ा उठाकर पास के कूड़ेदान में डालने को कहा।
आरोप है कि इस बात पर दोनों युवतियां भड़क गईं। स्वीटी बूरा ने कर्मचारियों से हाथापाई की और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ने बताया कि सड़क पर फेंके गए कूड़े में शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट शामिल थे।
वायरल हुए वीडियो में अलग-अलग घटनाक्रम दिखाई दे रहे हैं। पहले 36 सेकंड के वीडियो में स्वीटी बूरा और सीवी बूरा टैक्सी यूनियन कर्मचारियों से बहस करती नजर आती हैं, जिसमें स्वीटी एक व्यक्ति को पीछे धकेलते हुए चेतावनी देती हैं। दूसरे वीडियो में एक युवक द्वारा रिकॉर्ड किए गए दृश्य में स्वीटी मोबाइल फोन छीनती हुई दिखाई देती हैं। वहीं तीसरे वीडियो में करीब दो मिनट 36 सेकंड तक बहस जारी रहती है, जिसमें स्वीटी युवकों से उलझती हुई खुद भी वीडियो बनाती नजर आती हैं।
मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज है। फिलहाल प्रशासन या पुलिस की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

