अल्मोड़ा: दिव्यांग व्यक्ति की संदिग्ध मौत, गांव में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर तहसील के रस्यारागांव में एक दिव्यांग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव में शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, रस्यारागांव में घास लेने जंगल जा रही महिलाओं ने दीपक पांडे के घर के पास कूड़ेदान के समीप कुंदन राम (43) को पड़ा हुआ देखा। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जब कुंदन राम को हिलाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक के भाई संतोष राम और हरीश राम ने बताया कि कुंदन राम 18 जनवरी से लापता था। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को वह गांव में ही संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। परिजनों के अनुसार, कुंदन के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान मौजूद हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराई है।
बताया गया कि कुंदन राम की दो बेटियां और एक बेटा है। पूर्व में करंट की चपेट में आने से उसका एक हाथ कट गया था। दिव्यांग होने के बावजूद वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

