बिजली, पानी और सीवर का काम जारी रहेगा : प्रेमचंद अग्रवाल

बापूग्राम भूमियाल देवता मंदिर के समीप बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जनसभा में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।

इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बापूग्राम क्षेत्र में बिजली, पानी, सीवर लाइन निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्य उनकी देन हैं और ये कार्य किसी भी हालत में बंद नहीं होंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि इन योजनाओं का लाभ जनता को लगातार मिलता रहेगा और कोई भी विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा।

जनसभा के दौरान आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह बेहद विडंबनापूर्ण स्थिति है कि जिस जनता को सरकार ने स्वयं बसाया, जिन्हें बीते 60–70 वर्षों से बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल, राशन कार्ड और वोटर आईडी जैसी मूलभूत सुविधाएं दी गईं, आज उसी जनता को सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक मामले की आड़ में अतिक्रमणकारी घोषित किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जो स्थिति सामने आई, उसने क्षेत्रीय जनता को झकझोर कर रख दिया। जनता को उम्मीद थी कि राज्य की डबल इंजन सरकार अदालत में मजबूती से पक्ष रखेगी और यह बताएगी कि यह बस्ती आज़ादी के समय से अस्तित्व में है। लेकिन इसके विपरीत, राज्य सरकार के वकील ने न्यायालय में यह कहा कि वे तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रखना चाहते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने अधिकारियों की इस संवेदनहीनता पर कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि बीते 23 वर्षों से सरकार क्या कर रही थी। आपने लोगों को बसने दिया, पीढ़ियां गुजर गईं और अब अचानक उन्हें बेघर करना चाहते हैं। फिलहाल न्यायालय ने अंतरिम राहत देते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है, लेकिन लोगों का कहना है कि सरकार की मंशा स्पष्ट हो चुकी है और वे बस्ती को उजाड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Leave a Reply