स्कूल तक पहुंची जंगल की आग, फायर यूनिट की तत्परता से टली बड़ी घटना
रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत के कठपुड़िया क्षेत्र में जंगल में लगी आग उस समय गंभीर हो गई, जब उसकी लपटें पास स्थित इंटर कॉलेज की ओर बढ़ने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रानीखेत की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर यूनिट के अनुसार, आग कठपुड़िया के समीप जंगल में लगी थी और तेज़ी से फैलते हुए स्कूल परिसर की दिशा में बढ़ रही थी। हालात को गंभीर देखते हुए अग्निशमन कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और अथक प्रयासों से जंगल की आग को नियंत्रित कर पूरी तरह बुझा दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
अग्निशमन अधिकारी रानीखेत गणेश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने आशंका जताई कि जंगल में आग अराजक तत्वों द्वारा भी लगाई जा सकती है, हालांकि इसकी जांच की जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायर टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की। साथ ही उन्होंने जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने की मांग भी की है।

