कूड़ा निस्तारण के आश्वासन पर धरना स्थगित

उत्तरकाशी  ।  उत्तरकाशी  के बाड़ाहाट पालिका सभासद अमरीकन पुरी ने तांबाखानी क्षेत्र में लंबे समय से जमा कूड़े के निस्तारण की मांग को लेकर 14 जनवरी से कूड़ा डंपिंग जोन के बाहर अनशन पर बैठने का निर्णय लिया था। हालांकि, नगर पालिका की ओर से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना अनशन कार्यक्रम 20 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।

स्वच्छता समिति के सदस्य एवं वार्ड सभासद अमरीकन पुरी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा 20 जनवरी तक कूड़ा निस्तारण कार्य पूरा किए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया है। उन्होंने यह मुद्दा पिछले कई महीनों से लगातार बोर्ड बैठकों में उठाया था। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने संबंधित तीन कार्यरत फर्मों को पत्र भेजकर 20 जनवरी की अंतिम तिथि तय की है।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा नहीं किया गया तो संबंधित फर्म का अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नगर पालिका ने यह भी आश्वासन दिया है कि तांबाखानी क्षेत्र में जल्द ही एक ओर अस्थायी शेड का निर्माण किया जाएगा, जहां प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply