भाजपा संगठन में बड़े बदलाव के संकेत, चुनाव में विवादित चेहरों से दू
उत्तराखंड । उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी संगठन में बड़े बदलाव की आहट तेज हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर नए कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब राज्य संगठन में भी फेरबदल की तैयारी मानी जा रही है। पार्टी नेतृत्व का स्पष्ट संकेत है कि आगामी चुनावों के दौरान विवादित छवि वाले नेताओं को फ्रंट पर नहीं लाया जाएगा।
भाजपा साफ-सुथरी छवि, लोकप्रिय और जनस्वीकृत चेहरों को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। नौ वर्षों से सत्ता में काबिज पार्टी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए संगठन को हर स्तर पर मजबूत करना चाहती है। सभी सात मोर्चों के अध्यक्षों और उनकी टीमों की घोषणा के बाद अब संगठन किसी भी मोर्चे पर कमजोरी नहीं छोड़ना चाहता।
राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा है कि जिन नेताओं को लेकर आम जनता में नकारात्मक धारणा रही है, उन्हें किनारे किया जाए। इसके साथ ही युवाओं और दूसरी पंक्ति के नेताओं को आगे बढ़ाकर नए मतदाताओं को जोड़ने और भविष्य की मजबूत नेतृत्व पंक्ति तैयार करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

