चंपावत में महिला खिलाड़ियों के चयन ट्रायल सम्पन्न
चंपावत।
चंपावत नगर के गोरलचौड़ खेल मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय महिला वॉलीबाल टीम चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। इस ट्रायल में जिले भर की 17 महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया का शुभारंभ मुख्य अतिथि, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने किया।
वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव चंदन मेवाड़ी ने बताया कि लंबे समय बाद राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता 11 से 14 दिसंबर तक रुद्रपुर में आयोजित की जा रही है। इसके लिए जिला स्तरीय टीम का चयन अनिवार्य था। प्रदर्शन के आधार पर 12 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन जिला टीम के लिए किया गया।
इस अवसर पर वॉलीबाल एसोसिएशन के तरुण गुप्ता, अमन जोशी, देवेंद्र पुजारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। चयनित खिलाड़ी अब रुद्रपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चंपावत जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

