संपत्ति विवाद में भतीजे ने चुन्नी से गला घोंटकर चाचा की हत्या की, गिरफ्तार

हरिद्वार/पथरी:
पथरी थाना क्षेत्र के धारीवाला गांव में किसान सुरेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उनके सगे भतीजे सुनील को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, सुनील ने स्वीकार किया कि उसने चुन्नी से चाचा सुरेश का गला घोंटकर हत्या की और बाद में इसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया।

घटना की जानकारी 2 दिसंबर को कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली, जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल और टीम मौके पर पहुंचे। मृतक सुरेश का शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला। शुरुआती तौर पर परिवार ने इसे फांसी बताया, लेकिन मृतक के गले पर चोट और दबाव के निशान देख पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए फोरेंसिक जांच कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सुरेश की मौत गला दबाने से हुई थी। इस आधार पर पुलिस ने परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ शुरू की। इस दौरान भतीजा सुनील बार-बार अपनी कहानी बदलता रहा और सबसे ज्यादा शोर मचाते हुए फांसी की बात दोहराता रहा।

जांच में सामने आया कि सुनील सबसे पहले सुरेश के कमरे में गया था और उसने परिवार को बताया कि चाचा ने फांसी लगा ली। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सुनील टूट गया और हत्या की पूरी कहानी स्वीकार की। उसने बताया कि सुरेश रोज शराब पीकर उसे गाली देता और अपमानित करता था। इसके अलावा, चाचा अपनी जमीन बेच रहे थे, जिसका सुनील विरोध कर रहा था। इसी गुस्से और तनाव में उसने चुन्नी से चाचा का गला घोंट दिया।

हत्या के बाद सुनील घबरा गया और इसे आत्महत्या दिखाने के लिए शव को टीनशेड के एंगल से लटकाने का प्रयास किया। लेकिन भार अधिक होने के कारण शव नीचे गिर गया। इसके बाद उसने सुबह खुद ही परिवार को बताया कि चाचा ने फांसी लगाई।

एसएसपी डोबाल ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी के इकबालिया बयान के आधार पर सुनील को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply