चितई मंदिर के पास कारों की भीषण भिड़ंत

 अल्मोड़ा।   अल्मोड़ा  जिले के चितई मंदिर से कुछ किलोमीटर आगे बाड़ेछीना मार्ग पर कालीधार बैंड के निकट सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दो कारों के बीच जोरदार टक्कर के बाद एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोग तेजी से मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दंपति को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसा करीब 11:25 बजे उस समय हुआ जब मारुति स्विफ्ट (यूके 04 एई 0754) और मारुति के-10 (यूपी 32 डीके 6325) आमने-सामने से कालीधार बैंड पर भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति के-10 कार में सवार दंपति वाहन के साथ गहरी खाई में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मोहन सिंह नेगी (58) और उनकी पत्नी राधिका नेगी (52) के रूप में हुई है, जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार दोनों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर मोड़ की तीव्र ढलान होने के कारण इस स्थान पर दुर्घटना का जोखिम बना रहता है। समय पर पहुंची राहत टीमों की तत्परता ने दोनों घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply