अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने की एसओपी तैयार, ये हैं मानक
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड खेल विभाग ने युवाओं को अग्निवीर भर्ती से पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को सेना में भर्ती के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना है, ताकि वे भारतीय सेना में अपना करियर बना सकें।
प्रशिक्षण के प्रमुख मानक:
- प्रशिक्षण के लिए राज्य का स्थायी निवासी या उत्तराखंड में किसी संस्थान में अध्ययनरत या सेवारत होना अनिवार्य होगा।
- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई है।
- हाईस्कूल परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक और प्रत्येक विषय में 33% से अधिक अंक आवश्यक हैं।
- अभ्यर्थी को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
- प्रशिक्षण के दौरान खेल की टी-शर्ट, नेकर, स्पोर्ट्स शूज और मौजे पहनकर आना अनिवार्य होगा।
- शरीर पर कोई टैटू या अप्राकृतिक स्थायी निशान नहीं होना चाहिए।
प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक-युवतियों को जिला खेल कार्यालय या जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा।
उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। प्रदेश में लगभग हर परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना से जुड़ा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार न केवल युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए तैयार कर रही है, बल्कि सेवाकाल पूरा करने के बाद सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है।

