कांवड़ियों और ढाबा संचालक के बीच खाने को लेकर विवाद, पुलिस ने संभाला मामला
हरिद्वार। सोमवार दोपहर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का एक जत्था नारसन बॉर्डर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने रुका। भोजन में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल देख कांवड़ियों ने विरोध किया। इस पर ढाबा संचालक से तीखी बहस हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने ढाबा बंद कराया और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर आगे रवाना किया।
पुलिस के अनुसार, ढाबा स्वामी को पहले ही नोटिस दिया गया था। निर्देशों का उल्लंघन करने पर ढाबा संचालक राजकुमार और कारीगर शक्ति कुमार गौतम को गिरफ्तार किया गया।