ऋषिकेश: वेडिंग पॉइंट में तड़के लगी भीषण आग, चार वाहन जलकर राख
ऋषिकेश । ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र स्थित एक वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग सुबह चार बजे शॉर्ट सर्किट से लगी। घटना के समय वेडिंग पॉइंट में छह लोग सो रहे थे। अंदर रखे कपड़े के टेंट और फोम की कुर्सियों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
हादसे में चार वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की लपटें आसपास के घरों तक पहुंचने लगीं, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए और अपने घरों से गैस सिलिंडर बाहर निकाल लिए।
सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले मेयर शंभू पासवान ने लपटें देखकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
वेडिंग पॉइंट के पीछे बने मकान में भी आग फैल गई, जिससे वहां के लोग अपना सामान बाहर निकालते नजर आए। प्रशासन और दमकल विभाग द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।