शिलाई में गहरी खाई में गिरने से इटावा निवासी युवक की मौत, स्थानीय युवकों और पुलिसकर्मी ने दिखाई बहादुरी
शिलाई (सिरमौर)।
शिलाई क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रमपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक शिव कुमार की गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया।
मृतक के भतीजे और साथी प्रमोद कुमार ने बताया कि वे दोनों तीन दिन पहले इत्र बेचने के लिए शिलाई आए थे। बुधवार शाम करीब सात बजे उन्हें सूचना मिली कि शिव कुमार खाई में गिर गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाजार क्षेत्र में लघुशंका के दौरान पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा।
घटना स्थल पर अंधेरा और खाई की अत्यधिक गहराई होने के कारण रेस्क्यू कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में शिलाई के तीन स्थानीय युवकों—सुमित नेगी, कमल ठाकुर और संदीप नेगी—के साथ पुलिसकर्मी वीरेंद्र सिंह ने असाधारण साहस का परिचय दिया। सभी ने मोबाइल फोन की रोशनी और रस्सियों की मदद से खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान शिव कुमार पुत्र कप्तान सिंह, निवासी गांव रमपुरा, तहसील व जिला इटावा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह अपने पीछे वृद्ध मां, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है।
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि शव को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। शिलाई अस्पताल के डॉ. विवेक शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है।
मृतक के भतीजे प्रमोद कुमार ने स्थानीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि के लोग सचमुच देवताओं जैसे हैं। अंधेरी रात में जान जोखिम में डालकर तीन युवकों और एक पुलिसकर्मी ने जो साहस दिखाया, वह हमेशा याद रखा जाएगा।

