अल्मोड़ा के पपरशैली जंगल में आग, दो हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक

अल्मोड़ा।  अल्मोड़ा  जिले में फायर सीजन शुरू होने से पहले ही जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं। कसार देवी रोड के समीप पपरशैली जंगल में भड़की आग से करीब दो हेक्टेयर वन संपदा जलकर नष्ट हो गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फायर सर्विस यूनिट को उस पर काबू पाने में एक घंटे से ज्यादा समय लग गया।

बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे अल्मोड़ा फायर सर्विस को पपरशैली जंगल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और होज रील की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया।

वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की आरक्षित भूमि पर आग की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम शैल बैंड के पास सुनारखोला वन पंचायत क्षेत्र में जंगल में आग लगी थी, जिसकी सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोक दिया था।

वन विभाग के अनुसार बुधवार को आरक्षित वन भूमि में आग लगने की कोई नई सूचना नहीं है।

Leave a Reply