13 किलोमीटर लंबी टनल में टकराईं दो लोको ट्रेनें, 86 मजदूर घायल
चमोली । चमोली जिले में टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की सुरंग में हुए हादसे का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। देर रात परियोजना के भीतर दो लोको ट्रेनों के आपस में टकराने से कई मजदूर घायल हो गए थे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस घटना में कुल 86 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 68 घायलों को चमोली जिला अस्पताल और 18 को पिपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार मजदूरों को मामूली फ्रैक्चर हुआ है, जबकि शेष का उपचार कर छुट्टी दे दी गई है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
घटना को गंभीरता से लेते हुए चमोली के जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

