कांग्रेस ने नियुक्त किए विधानसभा प्रभारी, एक माह में 11733 बूथों पर बीएलए तैनाती का लक्ष्य

देहरादून।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशों के अनुरूप संगठनात्मक गतिविधियों और पार्टी कार्यक्रमों के संचालन के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके।

कांग्रेस की इस रणनीति के तहत विधानसभा प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी कार्यक्रमों के संचालन, संगठनात्मक गतिविधियों के विस्तार और कार्यकर्ताओं के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही इन्हें बूथ कमेटियों के गठन और मतदाता सूची से जुड़ी एसआईआर प्रक्रिया में बूथ लेवल एजेंट यानी बीएलए बनाए जाने की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि आगामी एक माह के भीतर राज्य के सभी 11733 बूथों पर बीएलए की नियुक्ति की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी की मजबूत मौजूदगी रहे और मतदाता सूची से संबंधित किसी भी तरह की अनियमितता या चूक पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

विधानसभा प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ग्राम कांग्रेस, बाजार कांग्रेस, वार्ड कांग्रेस, मोहल्ला कांग्रेस और न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटियों का गठन सुनिश्चित करें। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि जब तक संगठन की जड़ें बूथ और मोहल्ला स्तर तक मजबूत नहीं होंगी, तब तक चुनावी मुकाबले में मजबूती से खड़ा होना संभव नहीं है।

कांग्रेस ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की तैनाती कर यह संकेत दिया है कि पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के समन्वय से संगठन को सक्रिय करने की यह कवायद आने वाले समय में कांग्रेस की राजनीतिक गतिविधियों को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।

Leave a Reply