बदला मौसम, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, ठंड से बचने के लिए श्रद्धालु जला रहे अलाव

देहरादून। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार को बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान बादलों से ढका रहा। अचानक आए इस मौसम परिवर्तन से धाम में ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

शाम के समय धाम क्षेत्र में बर्फीली हवाएं चलने लगीं, और तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। बर्फ से ढकी चोटियों और ठंडी हवाओं के बीच श्रद्धालुओं ने खुद को गर्म रखने के लिए जगह-जगह अलाव जलाए। इस अप्रत्याशित बर्फबारी ने बदरीनाथ की वादियों को एक बार फिर हिमाच्छादित दृश्य में बदल दिया, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण बेहद मनोरम और आध्यात्मिक बन गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के पर्वतीय जिलों—उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़—के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी के कारण सुबह और शाम के समय शीतलहर की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे लोगों को ठंड में और अधिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि छह से आठ नवंबर के बीच प्रदेशभर में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।

बदरीनाथ धाम में हुई इस ताज़ा बर्फबारी ने जहां ठंड को बढ़ा दिया है, वहीं हिमालयी सौंदर्य को भी नया रूप दे दिया है। श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही इस बर्फीले दृश्य का आनंद ले रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

 

Leave a Reply