कोटद्वार में दर्दनाक घटना: नेपाली श्रमिक ने दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंका, फिर खुद भी कूदकर दी जान

कोटद्वार | उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र के डबोली गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नेपाली मूल के एक श्रमिक ने शराब के नशे में अपने तीन महीने के दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंक दिया और इसके बाद खुद भी कूदकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम ललित था, जो मूल रूप से चामुंडा विंदरा सैनी, वार्ड नंबर 8, जिला टैलेख, प्रांत करमाली (नेपाल) का निवासी था। वह पत्नी कमला देवी और अपने छोटे बच्चे के साथ डबोली गांव में मजदूरी करता था।

मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ललित शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी कमला से झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर कमला देवी अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर घर से बाहर निकली। इसी दौरान ललित ने उसके हाथ से बच्चा छीनकर पास की गहरी खाई में फेंक दिया

बच्चे को फेंकने के बाद वह खुद भी खाई में उतर गया। जब बच्चे का कोई पता नहीं चला तो उसने खाई में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना लैंसडाउन पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर पिता-पुत्र को बाहर निकाला।

बच्चा मौके पर ही मृत मिला, जबकि ललित की हालत गंभीर थी। उसे तुरंत चैलूसैंण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा फैल गया है।

Leave a Reply