धौलादेवी ब्लॉक की कोटुली गुठ सीट पर आशा नेगी की शानदार जीत
अल्मोड़ा । अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक की कोटुली गुठ क्षेत्र पंचायत सीट से आशा नेगी ने पंचायत चुनाव में 194 मतों से जीत दर्ज की। आशा ने अपनी प्रतिद्वंदी हेमा राणा को हराया। आशा ने 669 और हेमा ने 475 वोट हासिल किए।
वहीं, कुंजा खाली ग्राम पंचायत में केशर सिंह नेगी पांचवीं बार निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए हैं। दोनों विजेताओं ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।