पंचायत चुनाव: 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल, वेबसाइट पर भी मिलेंगे नतीजे
उत्तराखंड । उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुके हैं। अब 31 जुलाई को 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी जिलों में मतगणना स्थलों को निर्धारित किया गया है।
इस बार चुनाव परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे। दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों के 4709 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इस चरण में कुल 21,57,199 मतदाता पंजीकृत थे। मतदान प्रतिशत 70 रहा, जिसमें 65.50% पुरुष और 74.50% महिलाएं शामिल रहीं।
पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतगणना 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।