मृत पशु को खुले में फेंकने पर ठेकेदार का चालान
देहरादून। माजरी ग्रांट में नदी श्रेणी से अतिक्रमण हटवाने आए एसडीएम डोईवाला को ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा मृत पशुओं का निस्तारण नहीं करने और खाले में फेंकने की शिकायत की। जिस पर मौका मुआयना कर एसडीएम ने ठेकेदार का पांच हजार का चालान किया।
बृहस्पतिवार को एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की। बताया कि ठेकेदार ने मृत पशुओं को खुले में फेंक रहा है। जिससे दुर्गंध पैदा हो रही है और बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
एसडीएम ने समस्या का संज्ञान लिया और मौका मुआयना किया। एसडीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून से वार्ता कर जानकारी ली। बताया कि क्षेत्र में परमजीत निवासी प्रतापपुर अधिकृत ठेकेदार है।
एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया कि शिकायत पर मौके पर देखा गया कि मृत पशुओं को दफनाने के बजाय खुले में फेंका जा रहा था। जिससे आसपास दुर्गंध से वातावरण प्रदूषित हो रहा था।